प्राधिकरण अधिकारियों ने खुले में शौंच न करने के लिए दिलाई शपथ

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा को खुले में शौच से मुक्त शहर बनाने के लिए प्राधिकरण और फीडबैक फाउंडेशन की संयुक्त मुहिम जारी है। गांवों में जागरुकता शिविर और सामूहिक शपथ दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उप महाप्रबंधक के.आर. वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्रा दादरी के रूपवास गांव पहुंचे। रूपवास गांव को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। उप महाप्रबंधक के. आर. वर्मा ने ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने की अपील की। इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। शिविर में मौजूद सभी लोगों को खुले में शौच न जाने की शपथ भी दिलाई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ग्रामीणों को आसपास सफाई के लिए प्रेरित किया।

Share