अंत्योदय मिशन योजना के अंतर्गत जनपद के चयनित 44 ग्रामों का विकास करने के लिए जिलाधिकारी बी एन सिंह ने की एक महत्वपूर्ण बैठक

अंत्योदय मिशन योजना के अंतर्गत जनपद के चयनित 44 ग्रामों का विकास करने के लिए जिलाधिकारी बी एन सिंह ने की एक महत्वपूर्ण बैठक

 

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने विकास से जुड़े हुए सभी समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की अंत्योदय मिशन योजना के अंतर्गत जनपद में 44 गांव चयनित हैं और इनका विकास निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों को इस योजना के अंतर्गत चयनित सभी ग्रामों में आगामी वर्ष 2019 तक पूर्ण करने की कार्रवाई प्रमुखता के साथ करें। जिलाधिकारी विगत दिवस देर रात रात्रि कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना ग्रामों के सर्वांगीण विकास के संबंध में शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत 1000 दिवस के अंदर चयनित सभी ग्रामों का विकास किया जाना है। जिसकी समय अवधि अगले वर्ष अक्टूबर में पूर्ण हो रही है। विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के द्वारा एक अभियान संचालित करते हुए चयनित सभी 44 ग्रामों में अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों को पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा विकास कार्यक्रमों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और सभी कार्यक्रम सरकार के मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं पर गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यक्रमों के संपादन में यदि कहीं पर बजट की समस्या आ रही है तो उसके संदर्भ में उनके द्वारा भी उच्च स्तरीय अधिकारियों से पत्राचार कराते हुए तथा अपने विभागीय उच्च अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए इस योजना के अवशेष बजट को तत्काल अवमुक्त कराने की कार्रवाई सभी अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए की उनके माध्यम से सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की समीक्षा निरंतर रूप से की जाए और निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत सभी विभागों के द्वारा कार्य पूर्ण कराने के लिए समीक्षा की जाए ताकि सभी चयनित ग्रामों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तथा अन्य विकास से जुड़े हुए अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share