उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए पात्र लाभार्थियों की खोज कर उन्हें लाभ पहुंचाने की बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी को लेकर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा दनकौर ब्लॉक प्रांगण में दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया।
जहां पर सहायक उपकरण दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पांच पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इसी प्रकार 20 आवेदन पत्र दिव्यांग पेंशन तथा 15 आवेदन पत्र दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर में प्राप्त किए गए, जिसके आधार पर सभी पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।