दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ में 19 प् रत्याशी है मैदान में

दनकौर – दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ में इस बार 19 प्रत्याशी है। करीब 8 प्रत्याशी पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें 6 को अब तक जीत का स्वाद नहीं मिला है। इस बार नए और निर्दलीय प्रत्याशियों की वजह से राजनीतिक दलों के निशान पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। दनकौर में नगर निकाय का गठन होने के बाद से पहली बार 19 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरे हैं। इनमें से करीब 10 प्रत्याशी अपने विरोधी के वोट काटने के लिए मैदान में हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि उसकी जीत तय नहीं है, लेकिन वह अपने विरोधी का खेल बिगाड़ देंगे। 4 प्रत्याशी अपनी पार्टियों की ओर से टिकट न मिलने पर नाराजगी में चुनाव लड़ रहे हैं। भारी पड़ सकता है जनता का गुस्सा पिछले 5 वर्ष में नगर पंचायत में हुए काम से लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस दौरान शहर में कोई विकास नहीं हुआ है। अतिक्रमण से लेकर जाम की समस्या से सब परेशान हैं। लोगों का मानना है कि इस बार इस सीट पर परिवर्तन जरूर होगा। जीतने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। वह सुबह से वोटरों के घर जाकर दुआ-सलाम करना नही भूल रहे है। एक वोटर ने बताया कि सुबह उसके सोकर उठने से पहले ही पहले ही प्रत्याशी वोट मांगने आ जाते हैं।

Share