सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा – हम अपनी मांगों पर अडिग हैं

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 अप्रैल 2023): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ लोगों ने व्यापक प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग आए दिन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर पदर्शन करते रहते हैं। लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ये सिलसिला करीब पांच वर्षों से जारी है और आज फिर एकबार यहां के लोगों ने टेंट पंडाल लगाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, कर लो सितम हम ना डिगेंगे। सरकारी हो या सुपरटेक का सितम, दोनों से हक अपना लेकर रहेंगे।” और “सुपरटेक बिल्डर नहीं चोर है, चोरों में सिरमौर है। संरक्षण में सरकारों की इसकी तो सुपरमौज है।” के पोस्टर लगाए। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने “सुपरटेक चोर है” के नारे भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मानें तो उन्होंने सुपरटेक बिल्डर और सरकार की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।

क्या है उनकी मांग

• इलेक्ट्रिकल इंफ्रा और पावर बैकअप

• सोसाइटी के सारे क्लब का अविलंब निर्माण

• आग सुरक्षा

• लिफ्ट इंस्टालेशन

• एसटीपी का अविलंब निर्माण

• जगह जगह जलभराव, जलजमाव और लीकेज की समस्या से निदान

• पूरी बेसमेंट पार्किंग कंपलीट हो

• सिक्योरिटी की दुरुस्त व्यवस्था

Share