ग्रेटर नोएडा के 73 और फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक

Gnida

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री न करने वाले बिल्डरों का नाम सार्वजनिक तौर पर उजागर करने के प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के फैसले का असर दिखने लगा है। अब बिल्डरों ने खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने की रफ्तार बढ़ा दी है। शुक्रवार को खरीदारों के नाम 73 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओसएडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि षुक्रवार को सोलारिस रियलटेक, स्टार सिटी रियल एस्टेट, गौड़ संस हाईटेक, गौड़ संस प्रमोटर्स, हवेलिया बिल्डर, एआईजी इंफ्राटेक, पिजन बिल्डहोम, न्यू-वे होम, पंचशील बिल्डटेक, एंथम इंफ्रा, फ्यूजन बिल्डटेक के 73 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों के हक के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी। खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण भी शिविर का आयोजन लगातार करता रहेगा।

Share