गलगोटियाज विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण का हुआ आयोजन

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे चल रहे 31 वीं यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी कैम्प -121 के सभी कैडेटस और गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर कॉलेज परीसर में वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में पॉलिटैक्निक विभाग के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने 31वीं उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी (ग्रेटर नौएडा) के सी० ओ० कर्नल विनोद शर्मा को गुलदस्ता भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आज पूरा देश भारतीय सेना पर गर्व करता है। “आज आपको सम्मानित करते हुए मुझे अपने आप पर बहुत गर्व हो रहा है। ये क्षण मेरे जीवन के बहुत ही मूल्यवान क्षण हैं।” एन० सी० सी० कैडेटस को शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने कठिन परिश्रम और अपनी राष्ट्र भक्ति से सदैव दुनिया में अपना और अपने राष्ट्र का नाम रोशन करें यही मेरी शुभकामनाएँ हैं। पॉलिटैक्निक मैकेनिकल के भगवत प्रशाद शर्मा ने अपनी देश भक्ति की कविता
सौ-सौ बार नमन है उनको, उनको बारम्बार प्रणाम।
मातृभूमि की रक्षा में जो, जीवन का
दे गये बलिदान। के माध्यम से पूरे वातावरण को भावुक बना दिया। सी० ओ० कर्नल विनोद शर्मा ने कविता की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज फिर से मुझे अपने उन सभी साथियों की याद आ गयी। जिंहोंने देश के ऊपर अपना जीवन क़ुर्बान कर दिया। जिनकी वजह से आज हम सब जीवित हैं। कैप्टन बत्रा को याद करते हुए वो बहुत भावुक भी हो गये।

कार्यक्रम में मेजर ऋजु रावत(एडमिन ऑफ़िसर) वीर सिंह डांगी (सूबेदार मेजर ऑर्डिऐंस लैफ्टींनैन्ट) सभी पी आई स्टाफ जी सी आई और सी टी ओ, पॉलिटैक्निक के धीरेन्द्र मिश्रा, अरूण कुमार, आनन्द दोहरे, नरेश कुमार, अमित महाजन, सुरेंद्र जौहरी पुनीत श्री वास्तव आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share