ग्रेटर नोएडा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 12-13 मई को दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। यह तीसरा इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांस कंप्यूटिंग एंड इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज इन इंजीनियरिंग सेमिनार है। इस कांफ्रेंस में उन्नत कंप्यूटिंग पर विचारविमर्श किया गया। कंप्यूटिंग विज्ञान में नवीनतम विकासों, मशीन सीखने, बिग डेटा, क्वांटम कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। उच्च स्तरीय वक्ताओं ने नवीनतम अद्यतनों, विशेषताओं और संभावित प्रभावों पर अपने अभिप्रेत विचार साझा किए।
कार्यक्रम का आयोजन गलगोटिया कॉलेज एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ धुव्र गलगोटिया, प्रो. (डॉ.) मो. आसिम कादरी, निदेशक गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रो. (डॉ.) एस.एन. सिंह, निदेशक, एबीवी-आईआईटीएम, ग्वालियर, प्रो. (डॉ.) प्रतापसिंह के. देसाई, अध्यक्ष, आईएसटीई, दिल्ली, प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर, आईआईआईटी, इलाहाबाद, प्रो. (डॉ.) जे. राम कुमार, प्रोफेसर, आईआईटी, कानपुर, प्रो. (डॉ.) आशीष, प्रोफेसर, एमएनएनआईटी, इलाहाबाद, प्रो. (डॉ.) प्रभाकर तिवारी, प्रोफेसर, एमएमएमयूटी, गोरखपुर, प्रो. (डॉ.) अखिलेश तिवारी, आईआईआईटी, इलाहाबाद, डॉ. प्रदीप कुमार, प्रो-वीसी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, प्रो. (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वीसी, गलगोटिया विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ.) खालिद, ईईई विभाग, निसंतासी विश्वविद्यालय, इस्तांबुल, तुर्की, प्रो. (डॉ.) आईएनजी, जस्टिस ओहेन-अकोटो, ईईई विभाग, क्वामे नक्रमा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, घाना, डॉ. एस. अल्बर्ट अलेक्जेंडर, एसोसिएट प्रोफेसर विभाग, कोंगू, इंजीनियरिंग महाविद्यालय, डॉ. ए. अंबिकापैथी, विभागाध्यक्ष विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (ईईईए) आदि ने दीपप्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
स्वागत वक्तव्य में प्रो. (डॉ.) मो. आसिम कादरी ने आए अतिथिगणों का स्वागत करते हुए इस अद्वितीय कार्यक्रम की संचालनाशीलता की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि यह कांफ्रेंस तकनीकी अभियांत्रिकी के क्षेत्र में नई सोच और नए अवसरों की संभावनाओं को बढ़ावा देगी।
सीईओ धुव्र गलगोटिया ने इस प्रतिस्पर्धी और मिलनसार कांफ्रेंस की महत्वता पर जोर देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह कांफ्रेंस नवीनतम तकनीकों और उन्नत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विचारों को प्रोत्साहित करेगी। इस सम्मेलन का मुख्य उद््देश्य कंप्यूटिंग और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा उनके इनोवेटिव विचारों व ज्ञान को प्राप्त करना है। इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससें विशेषज्ञों के अनुभवों से हमारे छात्र लाभांवित हो सके।
इस कांफ्रेंस में विशेषज्ञ वक्ताओं में डॉ. एस.एन. सिंह, डॉ. प्रतापसिंह देसाई, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. जे रामकुमार, डॉ. आशीष, डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अवदेश कुमार, डॉ. खालिद, डॉ. इंग. जस्टिस ओहेन अकोटो, और डॉ. एस. अल्बर्ट अलेक्सेंडरद्वारा आदि शामिल थे जिन्होंने भविष्य की तकनीकों पर अपनी गहन ज्ञान और सूचनाओं को साझा किया। उनकी विविध विशेषज्ञता ने कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन सीखने, रोबोटिक की, नवीनीकरणीय ऊर्जा और अन्य कटिंग-एज क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया।
कांफ्रेंस को सत्रों में विभाजित करके सुव्यवस्थित ढंग संचालित किया गया। जिससे प्रतिभागियों को भविष्य की तकनीकों की जटिलताओं में गहराई से समझने का मौका मिला। उपस्थित लोगों को सोच-विचार प्रेरित करने वाले वाद-विवाद और सक्रिय सत्रों के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) ए. अंबिकापैथी ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और आयोजकों के योगदान के लिए अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंजीनियरिंग के सतत अनुसंधान और विकास की आवश्यकता पर जोर दिया और गलगोटिया विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया कि उन्होंने नवीनतम प्रौद्योगिकी को समर्थन किया और ऐसे परियोजनाओं के लिए मंच प्रदान किया जो उद्यमिता, नवाचार और उन्नत विचारों को प्रोत्साहित करते हैं।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मिस शोभना ( आर, ईईई) जीसीईटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज व विश्वविद्यालय के शिक्षकगणों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।