टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (08/05/2023): थाना सूरजपुर ने बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार, 6 मई को पुलिस ने कार्यवाही करते हुये साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू निवासी-ग्राम मनियां जिला जौनपुर हाल पता-प्रवीन चपराना का मकान गुरुद्वारा रोड पैप्सी गोदाम के सामने कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष को कोर्ट परिसर सूरजपुर से तथा आरोपी शालू निवासी-ग्राम अमराहट डेरा जिला कानपुर देहात हाल पता- शनि मन्दिर के सामने वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष को उसके किराये के कमरे ग्राम देवला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू व शालू शातिर किस्म के चोर/अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है।
यूटयूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की कला सीखी
आरोपी शालू का भाई विजय तथा आरोपी साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू एक साथ जेल में बंद थे जहां पर आरोपी शालू के भाई विजय व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू की दोस्ती हो गयी और एक दूसरे के घऱ आना जाना हो गया। जेल से छूटने के बाद शालू के दिमाग में नकली नोट छापने का विचार आया और आरोपी शालू द्वारा यूटयूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की कला सीखी तथा आरोपी शालू ने साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू से बात कर नकली नोट छापने की योजना बनाई। आरोपी शालू कानपुर से आकर अपनी माता व भाई के पास ग्राम देवला में तथा साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू किराये का कमरा लेकर कस्बा सूरजपुर में रहने लगा। शालू व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू द्वारा संयुक्त रुप से पैसे देकर 13500/-रुपये में अमेजॉन के माध्यम से कलर प्रिंटर, प्रिंटर में प्रयुक्त स्याही तथा नकली नोट छापने के लिए पेपर खरींदे। दोनो आरोपी मिलकर नकली नोट छापने लगे।
आरोपियों द्वारा अधिकतर 100-100 रुपये के नकली नोट छापे जाते थे जिन्हें दोनो आरोपियों मिलकर बाजार में सामान खऱीदने आदि में चला देते थे इसके अतिरिक्त आरोपी साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू ग्राहको को गांजा बेचने के दौरान छुट्टे रुपयो के रुप में नकली रुपये देकर चला देता था। इसके अतिरिक्त दोनो आरोपी अपने साथी मोनू निवासी चम्पत कालोनी कस्बा सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर मोटर साइकिल भी चोरी करते थे।
आरोपी शालू व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर 20-25 दिन पहले कचहरी परिसर सूरजपुर से मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला चोरी की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपी शालू पूर्व में भी नकली शराब बनाने के अपराध में तथा साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू गांजा तस्करी आदि में जेल जा चुका है आरोपियों के साथी मोनू के विरुद्ध भी जनपद के विभिन्न थानो में लूट,चोरी, गांजा व अवैध शराब तस्करी से सम्बंधित मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में मोनू जेल में निरुद्ध है।
आरोपी साहिल कुमार उपरोक्त के कब्जे से तीन सौ ग्राम गांजा, 5,000/-रुपये के नकली नोट (500 के 3 नोट, 200 के 1 नोट, 100 के 33 नोट) तथा गांजे की बिक्री से प्राप्त 10,490/-रुपये नगद व आरोपी शालू के कमरे से चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 यूपी 16 सीआर 2181 बरामद हुई तथा दोनो अभियुक्तगण की निशांदेही पर नकली नोट छापने में प्रयुक्त एक कलर प्रिंटर, इस्तेमाल की हुई स्याही की डिब्बी तथा पेपर, 1000 रुपये के नकली नोट (100-100 के 10 नोट ) तथा 200 रुपये असली नोट (100-100 के दो नोट) बरामद हुए है।