गौतमबुद्ध नगर निकाय चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 मई 2023): गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में हैं और एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कई प्रत्याशी अकेले क्षेत्र में लोगों से वोट मांग रहें हैं तो कई प्रत्याशी काफिलों के साथ वोट मांग रहे हैं। जनपद में आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन चुनाव प्रचार और पूरे कैंपेन पर पैनी नजर बनाए हुआ है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जहांगीरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि उप निरीक्षक राधे सक्सेना ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि वह कस्बा चौराहा जहांगीरपुर पर गश्त कर रहे थे, तभी जहांगीरपुर नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मूलचंद शर्मा अपने 50 समर्थकों के काफिले के साथ चौराहे पर पहुंचे। जब उनसे कहा गया कि आचार संहिता लगी है और ऐसे में बिना अनुमति के जुलूस निकालकर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। तो वह अनुमति पत्र दिखाने में असफल रहे। मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share