नोएडा -ग्रेटर नोएडा में मेट्रो फीडर की बस सेवा के शुरू होने से पहले ही कंपनी का टेंडर निरस्त, जानें पूरा मामला

Buses

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 मई 2023): नोएडा वासियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो फीडर बस सेवा को संचालित करने के लिए जिस कंपनी को टेंडर दी गई थी अब उसका टेंडर रद्द कर दिया गया है। टेंडर निरस्तीकरण के बाद फिर से टेंडर कराने का निर्णय लिया गया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो फीडर की बसों को संचालित करने की जिम्मेदारी टर्बन मोबिलिटी एजेंसी को दी गई थी। कंपनी को काम देने से पहले नोएडा मेट्रो ने एजेंसी की जांच की तो पता चला इस कंपनी के पास बस संचालन का कोई अनुभव नहीं है। इतना बड़ा काम एक ऐसे कंपनी को सौंपना जिसके पास बस संचालन का कोई अनुभव नहीं है सही नहीं होगा। इसीलिए कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है और नोएडा मेट्रो दोबारा से टेंडर जारी करेगा।

कंपनी को बस संचालन का दिखाना होगा अनुभव

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बस संचालन सेवा में कोई भी वित्तीय भार कॉरपोरेशन नहीं उठाएगा। साथ ही आवेदन करने वाली कंपनी को बस संचालन करने का अनुभव दिखाना होगा।।

Share