निजी विद्यालयों की मनमानी पर प्रशासन सख्त, दस दिनों में जुर्माने की राशि नहीं जमा करने पर लगेगा 5 लाख का अर्थदंड

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 अप्रैल 2023): गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन द्वारा निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से वसूले गए फीस में से 15 फीसदी फीस नए सत्र में लौटाने या समायोजित करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का 90 विद्यालयों ने पालन करने की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजी है।

निजी विद्यालयों की ओर से जानकारी दी गई है कि आदेश के बाद नए सत्र में 15 फीसदी फीस समायोजित किया जा रहा है तो वहीं कुछ विद्यालयों ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों की माली हालत को देखते हुए 20 से 30 फ़ीसदी फीस माफ कर दी थी।

गौतमबुद्ध नगर डीआईओएस डॉ धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि करीब 90 स्कूलों की ओर से जानकारी साझा की गई है कि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया जा रहा है।

100 निजी विद्यालयों पर लगाया गया जुर्माना

जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर ने हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले 100 से अधिक निजी विद्यालयों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है। 10 दिन के भीतर जमा नहीं करने वाले स्कूलों पर अतिरिक्त पांच लाख का अर्थदंड भी लगाया जाएगा।।

Share