नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को लेकर सूचना जारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 अप्रैल 2023): नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 को संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा निर्गत की गई। अधिसूचना संख्या-206/ रा.नि.आ.अनु-4/न.नि./2023 दिनांक 09 अप्रैल 2023 के द्वारा कार्यक्रम निर्गत किया गया है। जिसके मुताबिक जनपद की समस्त नगरीय निकायों में द्वितीय चरण के अंतर्गत संपन्न कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का दिनांक: 16 अप्रैल 2023

निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का दिनांक: 17 अप्रैल 2023

नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक: 17 अप्रैल 2023-24 अप्रैल 2023

नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का दिनांक: 25 अप्रैल 2023

अभ्यर्थन की वापसी का दिनांक: 27 अप्रैल 2023

प्रतीक आवंटन का दिनांक:28 अप्रैल 2023

मतदान का दिनांक: 11 मई 2023

मतगणना का दिनांक: 13 मई 2023