नेफोमा ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन कहा बिल्डर कर रहे है को-डवलपर के नाम पर फ्लेट बॉयर्स के साथ धोखा
कोडेवलपर्स को लेकर नेफोमा का रुख शुरू से ही काफी सख्त रहा है । और इसका जोरदार तरीके से विरोध किया गया है । प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भी माना है कि बिल्डर गलत कर रहा है, हम प्राधिकरण के सीईओ से जल्द मुलाकात करेंगे, नेफोमा इन बिल्डरों की हरकतों और प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा लिए जा रहे निर्णय पर माइक्रो ऑब्जरवेशन रखे हुए है ।नेफोमा कि जवाबदारी अपने संगठन से जुड़े हजारों बायर एवं दिल्ली एनसीआर में रह रहे सभी फ्लैट बायर्स के प्रति है । बायर को एकजुट होकर रहना है ।बिल्डर से घबरा कर, अफवाह में आकर किसी भी दस्तावेज पर साइन नहीं करने हैं । क्योंकि इससे आपके कानूनी हाथ बन जाते हैं । नेफोमा कानूनी सलाह ले रही है और जल्दी इस पर अमल किया जाएगा । टीम इस चीज इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि कोई भी दिवालिया बिल्डर देश से बाहर ना जाने पाए ।किसी भी बायर के साथ अगर बिल्डर गुंडागर्दी कर रहा है ।डरा-धमकाकर किसी दस्तावेज में सहमती मांग रहा है तो उसके खिलाफ नेफोमा टीम आवाज उठाएगी ।वायर के हित में नेफोमा शुरू से ही आवाज उठाते आई है और उठा रही है और आगे भी उठाते रहेगी । सभी बायर से अनुरोध है की वह एकजुट होकर रहे नेफोमा से जुड़ें और संगठन को शक्ति प्रदान करें ।
आज नेफोमा ने जिलाधिकारी को अपना एक ज्ञापन सौपा जिसमे नेफोमा ने मांग की है कि आम्रपाली बिल्डर के मालिक श्री अनिल शर्मा अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में असक्षम है और यह थर्ड पार्टी (को डेवलपर) लाने जा रहे हैं ।इस थर्ड पार्टी के आने से इन की जिम्मेदारी हट जाएगी । यह थर्ड पार्टी यानी को डेवलप पर इन्हीं का पुराना कर्मचारी है । जिस की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और रियल स्टेट क्षेत्र में कोई तजुर्बा नहीं है । वायर को आशंका है कि आम्रपाली बिल्डर के सीएमडी ,चुकी प्रोजेक्ट पूरा करने में असक्षम साबित हो रहे हैं ।इसलिए आशंका है कि वह देश छोड़ दें । इसलिए हम नेफोमा के मार्फत से आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि वह आप इनका वीजा और पासपोर्ट जप्त करें और सुनिश्चित करें कि प्रोजेक्ट कैसे पूरा किया जाए । इसके लिए आपसे निवेदन है कि आप प्राधिकरण के सीईओ, क्रेडाई एवं फ्लैट बायर के साथ एक संयुक्त मीटिंग रखी जाए जिसमें सभी की संयुक्त रुप से कोई आम राय बनाई जाए एवं क्रेडाई और प्राधिकरण की जिम्मेदारी तय हो । इस तरह का कोई कार्यक्रम आप बनाएं
नेफोमा ने क्रय युक्त एफएआर के भवन नियमावली 2010 अध्याय 7 में संसोधन के संदर्भ और मास्टर प्लान 2031 के बारे में एक संयुक्त मीटप्राधिकरण के अधिकारियों एवं इसके अपीलार्थी के साथ रखने के लिए भी जिलाधिकारी से बात की उन्होंने आश्वाशन दिया की कानून के दायरे में जो उचित होगा वह जरूर कार्यवाही करेगे