हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर ने लिया मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को गाँव-गाँव पहुँचाने का संकल्प

रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक दनकौर मण्डल कार्यालय पर सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने की व संचालन मण्डल अध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया। जिला संयोजक योगराज हिन्दू ने बताया की जिले मे एक अख़बार दुवारा चलाए जा रहे 15 दिन की सफाई अभियान की प्रशंशा की।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा, “स्वच्छता के अभियान से जुड़ने का कार्य पावन है समाज जब स्वच्छ होगा व्यक्ति स्वस्थ होगा तब खुद प्रगतिशील बनकर राष्ठ को नया जीवन देगा। हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य सरक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की जो उत्तर प्रदेश मे अल्ख जगाई है उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता अनिवार्य है स्वछता मिशन के लछ्य को हिन्दू युवा वाहिनी ने बढ़ चढ़ भाग लिया।

चैनपाल प्रधान ने कहा की भूमि को माता इसलिये कहते हैं क्योंकि गन्दगी का शोधन करने की क्षमता होती है माता इसलिये क्योकि हिन्दू व सभी धर्मो के समुदाय से जुड़ी मान्यता उस भूमि की प्रतिमूर्ति के रूप मे स्थापित होती है योगराज हिन्दू सुशील गोड़ नवीन शर्मा धर्मेंद्र भाटी मनोज राजपूत जितेंद्र भाटी डॉ अमित मावी मोहित हिन्दू सुंदर खटाना अविनाश भाटिया आकाश शर्मा

Share