उ0प्र0 सरकार की महत्वाकाक्षी योजना शादी विवाह अनुदान के तहत जनपद के 45 लाभार्थियां को 20-20 रूपये धनराशि उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से पॅहुच सकें इसके लिए जिलाधिकारी एन0पी0 सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गयी जिसमें सभी 45 लाभार्थियों के खातो में धन पहॅुचाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। इस योजना के तहत मिलने वाले लाभार्थियों में 11 अनुसूचित जॉति, 4 सामान्य, 26 अल्पसंख्यक और 4 पिछडा वर्ग के लाभार्थियां को लाभ प्रदान किया जायेगा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि चयनित सभी 45 लाभार्थियां के खातो में तत्काल धनराशि पहुॅचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये बीएसए को निर्देश दिये कि हाउस होल्ड सर्वे के दौरान 5 वर्ष के पायें गये बच्चां का नामांकन हुआ और उसके सापेक्ष जो बच्चें शत् प्रतिशत पढाई के लिए उपस्थित रहें उन बच्चां को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों के परिवारों को श्रम विभाग की योजनाआें का लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से जिनके माता-पिता भवन निर्माण कार्य से जुडे है उनका पंजीकरण श्रम विभाग में कराया जायें ताकि श्रम विभाग की संचालित योजना का लाभ सभी बच्चों को प्राप्त हो सके। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।