टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 अक्टूबर 2024): सोमवार, 21 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले किसानों ने विशाल महापंचायत का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह भी शामिल हुए। टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार को जमकर घेरा और चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो भारत बंद किया जाएगा।
भानू प्रताप सिंह ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन गौतमबुद्ध नगर के किसानों के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने यमुना अथॉरिटी, नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई मांगें रखीं। उनकी मांगों में शामिल हैं:
बिजली माफी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली माफी की मांग की गई है।
किसान आयोग का गठन: केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि किसान आयोग का गठन किया जाए, जो फसलों की कीमतों का निर्धारण करेगा।
मुआवजा राशि: दुर्घटना में मारे गए किसानों को 1 करोड़ का मुआवजा और पुलिसकर्मियों को शहीद होने पर 2 करोड़ रुपए देने की मांग।
मीडिया के प्रति सुरक्षा: मीडिया कर्मियों के लिए पत्थरबाजी में घायल होने पर 2 करोड़ और मौत पर 4 करोड़ का मुआवजा।
सेना के शहीदों का मुआवजा: देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को 5 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग।
भानू प्रताप सिंह ने कहा, “यदि ये सभी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम एक महीने के बाद पूरा भारत बंद करेंगे।”
जब उनसे पूछा गया कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम करने का दावा करती है, तो उन्होंने कहा, “सरकार का कोई भी काम किसानों के हित में नहीं है। 80% किसानों के लिए बजट का केवल 3.5% पास होता है, जबकि 5% उद्योगपतियों के लिए 85% बजट का आवंटन होता है।”
उन्होंने 2014 में किए गए वादों की भी याद दिलाई, जैसे कि किसानों की आय को दोगुना करने का वादा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि किसानों की मांगों को पूरा करें, नहीं तो हम भारत बंद करेंगे।”
भानू ने अंत में कहा, “भानू का पर्यायवाची सुर है, जो सभी को फ्री में प्रकाश देता है। जो सूर से टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।