बिजली के उपकरण, बैट्री व इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/04/2023): कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सराहनीय कार्य‌ किया है। मंगलवार, 4 अप्रैल को थाना रबूपुरा पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को रात्रि के समय चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे फलैदा कट के पास से 05 आरोपियों‌ पंकज निवासी मौहल्ला मालियान जिला बुलंदशहर, सतीश निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला गौतमबुद्धनगर, बब्लू निवासी मौहल्ला टंकीवाला‌ जिला गौतमबुद्धनगर, आदिल निवासी मौहल्ला आजादनगर जिला गौतमबुद्धनगर और शाहरूख पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला आजादनगर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 बण्डल विद्युत रैविट तार, 01 विद्युत बिजल तार पुराना बण्डल, यूजी केविल 185 एमएम के 5 टुकङे, 05 पीस वीक्रोस विद्युत पोल एंगिल लोहा, 02 बैट्री, 01 इन्वर्टर मय चार्जर लीड, 11 स्ट्रीट लाईट पोल, 03 अवैध तमंचे .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 गाड़ी भी बरामद की है।

आगे पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर है, जो बिजली के समान व बैट्री-इन्वर्टर की चोरी की घटना कारित करते हैं। दिनांक 13.03.2023 को वादी नेपाल सिंह की तहरीर के आधार पर इन्वर्टर-बैट्री चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 56/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात, दिनांक 03.04.2023 को वादी श आकाश सिंह की तहरीर के आधार पर बिजली के पोल चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 69/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात व वादी सतेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर विधुत तार व उसके उपकरण चोरी किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 70/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात थाना रबूपुरा पर पंजीकृत हुआ था।

जिसके अनावरण के लिए थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा सम्बन्धित माल बरामद करते हुए 05 आरोपियों को मय घटना में प्रयुक्त गाड़ी के साथ गिरफ्तार करते हुए सफल अनावरण किया गया।

Share