ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से माँगो के लेकर किसान आंदोलन की तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 अप्रैल 2023): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान फिर एकबार एकजुट हो रहे हैं और प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 25 अप्रैल को किसान सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन की जाएगी। इस बाबत श्योराजपुर गांव में संजय प्रधान के आवास पर बैठक हुई। उक्त बैठक का आयोजन और संचालन विनोद एडवोकेट ने किया। और सभी किसानों से 25 अप्रैल को एकजुट होकर आंदोलन करने का आवाह्न भी किया।

किसानो को संबोधित करते हुए किसान सभा के धर्मपाल प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही को खत्म करने का समय आ गया है। प्राधिकरण ने जानबूझकर हमारे यहां पंचायतों को खत्म कर दिया, जिससे नए नियम के अनुसार सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा ना देना पड़े। इतना ही साल 2014 के बाद से गांवों के सर्किल रेट नहीं बढ़ने दिए।

उक्त बैठक में परमाल भाटी, करतार भाटी, राजेंद्र भाटी, रूप सिंह भाटी, भीमा सिंह, सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे।।

Share