पीआरडी जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, कुल 45 पदों पर होगी नियुक्ति

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/07/2022): विकास भवन स्थित सभागार में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन करीब सवा सौ युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। जो आवेदक शेष रह गए उनका साक्षात्कार शुक्रवार को होगा।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि पीआरडी में 45 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें ग्रामीण अंचलों में 30 व शहरी क्षेत्रों में 15 युवाओं को भर्ती किया जाना है। 45 पदों के लिए ढाई सौ से अधिक आवेदन मिले हैं।

आगे उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सहमति बनाकर साक्षात्कार व शारीरिक दक्षता की जांच की जा रही है। चयन के बाद पीआरडी जवानों को 22 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद में मांग अनुरूप जवानों को विभागों में तैनात कर दिया जाएगा।

बता दें कि मौजूदा समय में पीआरडी के पास साढ़े सात सौ से अधिक पीआरडी जवान है, जो विभिन्न विभागों के साथ थानों में भी तैनात हैं।

Share