विश्व क्षय रोग दिवस पर ITS Dental College Gr Noida ने शिविर एवं सेमिनार का किया आयोजन

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर दिनांक 24 मार्च 2023 को आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज ग्रेटर नोएडा द्वारा शिविर एवं सेमिनार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ. सचित आनंद अरोरा ने बताया कि संस्थान द्वारा सिकंदराबाद के मरीजों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने हेतु एक शिविर का आयोजन भी किया जिममे संस्थान की तरफ से 300 से अधिक मरीजों को चना, गुड़, मूंगफली, सत्तू एवं बिस्किट आदि के मिश्रण युक्त पोषण पोटली का भी वितरण किया गया।

क्षय रोग के संस्थान द्वारा आयोजित सेमिनार में जागरूकता हेतु डाॅ. निकिता आनंद ने छात्रों एवं चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए बताया टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया की वजह से होती है। यह एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो फेफड़ों पर असर डालता है।

स्किन या ब्लड टेस्ट के जरिए इसे पता लगाया जा सकता है वहीं एक्टिव टीबी में 3 हफ्ते से ज्यादा तक कफ बना रह सकता है। छाती में दर्द, खांसी में खून आना, थकान, रात में पसीना आना, ठंड लगना, बुखार, भूख ना लगना और वजन कम हो जाना इसके मुख्य लक्षण हैं।

Share