फेडरेशन ऑफ RWA एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच हुई बैठक, कई अहम समस्याओं पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2023): आज शनिवार, 04 मार्च को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में ग्रेटर नोएडा के 45 से अधिक सेक्टरों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में RWA फेडरेशन द्वारा नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जल की समस्या, परी चौक पर जाम, मित्रा एप की शिकायतों का निस्तारण, बोड़ाकी जंक्शन, अधिकारियों के लिए जनता का फीडबैक, पास की व्यवस्था, बारात घरों पर पुलिस का कब्जा, पेड़ों की अवैध कटाई आदि समस्याओं को लेकर अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर एवं महासचिव दीपक कुमार भाटी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

साथ ही अलग अलग आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने अपने- अपने सेक्टरों की समस्याओं को रखा। गामा-1 के अध्यक्ष, एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने सेक्टर गामा- 1 की बॉउंड्री वाल व सड़को का विषय रखा। सेक्टर स्वर्णनगरी के अध्यक्ष राजेश भाटी द्वारा सेक्टर में गंदगी व बड़े बारात घर निर्माण की बात कही गई। सेक्टर अल्फा- 1 के अध्यक्ष शेर सिंह ने सेक्टर में अवैध पीजी का विषय उठाया। सेक्टर-3 के अध्यक्ष उदयवीर व सुधीर त्यागी ने सेक्टर में बाउंड्री वाल व जल की सप्लाई का विषय उठाया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने सभी सेक्टरों की समस्याओं को लगभग 3 घण्टे तक सुना और सभी अधिकारियों को अगली बैठक तक शहर की व्यवस्था को सुधारने का आदेश दिया। इस मौके पर नवनियुक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम, आनंद वर्धन ,विशेष कार्याधिकारी सतीश कुशवाहा, आर.के.देव व ग्रेटर नोएडा शहर के आरडब्ल्यूए के जितेंद्र मावी, वेदप्रकाश शर्मा, ऋषिपाल भाटी, अजब सिंह प्रधान , संजय नागर,रिटायर्ड साइंटिस्ट्स अशोक कुमार पवार, दीपक भाटी, नीरज कौशिक, देवराज नागर, मनोज नागर, राजकुमार सराधना, प्रेम कुमार, मन्तवीर बैसला, कर्मवीर फौजी, हरि श्याम ठाकुर, सुभाष रावल सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

Share