गलगोटिया कॉलिज के तीन दिवसीय जोनल स्पोर्ट स फैस्ट में गेम खेलती छात्राये

आज गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में (अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ) के तीन दिवसीय जोनल स्पोर्टस फैस्ट के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। आज का दिन बहुत रोमांचक रहा जिसमें सभी खेलो के तीसरे चरण, क्वार्टर व सेमीफाईनल मैच खेले गये। में क्रिकेट में गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी और जेएसएस के बीच क्वार्टस का मैच खेला गया। जिसमे पहले खेलते हुए जेएसएस ने 10 ऑवर में 48 रन बनाए जिसका पिछा करते हुए गलगोटिया की टीम 40 रन ही बना सकी मैच जेएसएस ने 8 रन से जीता। अमरदीप 4 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच बने। एक अन्य मैच में वीआईईटी को बीई मिली जिससे वह सीधे फाईनल में प्रवेश पा गई। बास्किट बॉल का पहला सेमी फाईनल गलगोटिया और जेएसएस के बीच खेला गया। जिसमें एक तरफा मुकाबले में गलगोटिया ने जेएसएस को 41 के मुकाबले 17 गोल से हराया। दूसरे सेमी में जीएल बजाज ने एनआईईटी को 30/22 से हराया। चैस के मैचो में पुरूषों के एकल के दूसरे राउंड में वीआईईटी के तेजस ने जेएसएस के अदित्या को हराया। गलगोटिया के विजय ने एक्यूरेट के अंकित को हराया। वीआईईटी के तेजस ने जीसीईटी के राहुल उपाध्याय को हराया। बैडेमिंटन के पुरूषों के डबल सेमी फाईनल में जेएसएस और जीसीईटी के बीच खेला गया। जिसको जेएसएस ने 21/14-21/12 से जीता। महिला डबल सेमी में भी जेएसएस ने जीसीईटी को 15/11-15/12 हराया। टेबल टेनिस के मुकाबलों में पुरूष सिंगल में जेएसएस ने जीसीईटी को, महिला सिंगल में जीआइएमटी ने जेएसएस को हराया। पुरूष डबल सेमी0 का मैच जेएसएस और जीएल बजाज के बीच में हुआ जिसको जेएसएस ने जीता। फुटबाल के पहले सेमी फाईनल में जेएसएस ने एक्यूरेट को 5 के मुकाबले 3 गोल से हराया। दूसरे सेमी0 में वीआईटी ने एनआईईटी को 2-1 से हराया।

Share