मनमाने ढंग से संचालित निजी विद्यालयों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20/05/2022): विकासखंड क्षेत्र जेवर में बिना मान्यता व अधूरे मानकों के संग चल रहे निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने क्षेत्र में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें चार स्कूल बिना मान्यता के संचालित मिले। एक स्कूल का भवन मानकों के अनुरूप नहीं था। बुधवार को यशपाल सिंह ने बताया कि विकास खंड क्षेत्र में निरीक्षण में कुछ स्कूल बिना मान्यता के चलते मिले हैं‌। इनमें से गुरु प्रज्ञान स्कूल, बालाजी स्कूल, सीपीएस स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। और इन स्कूलों में अध्यापक प्रशिक्षित नहीं है। साथ ही उषा पब्लिक स्कूल की मान्यता कक्षा पांच तक है फिर भी यहां छठी कक्षा के छात्रों को भी पढ़ाया जा रहा था।

कानीगढी रोड स्थित हिमांशु पब्लिक स्कूल के कमरे व दरवाजे छोटे थे। और स्कूल के मानक पूरे नहीं पाए गए।

खंड विकास अधिकारी ने आगे बताया कि बिना मान्यता प्राप्त व मानकों को दरकिनार कर चल रहे विद्यालयों के संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं।।

Share