गेटर नोएडा के नालेज पार्क स्थित युनाईटेड इंस्टियूट आफॅ मैनेजमेंन्ट में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “परिर्वतन-2017” का आयोजन किया गया जिसमें युनाईटेड इंस्टियूट ऑफ मैनेजमेन्ट के एम0बी0ए0 और युनाईटेड इंस्टियूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च ग्रेटर नोएडा के बी0टेक0 के सभी वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपना प्रतिभा कार्यक्रम में आयोजित अलग- अलग छात्रों में दिखाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज चेयरमैन श्री जी0जी0गुलाटी, कालेज सी0ई0ओं0 मोना पुरी गुलाटी और प्रिसिपल डा0 शान्तनु चैटर्जी ने अपने वक्तव्य से किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में अलग- अलग छात्रो ने प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें , संगीत , नीत्यकला, नुक्कड नाटक, प्रोजेक्ट माडल और बिजनेस प्लान, पेन्टिग फैशन शो , गेम्स, रंगोली, लाइव फोटोग्राफी, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के सभी कालेज के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया।दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 09 फरवरी से शुरू हुआ और 10 फरवरी को समापन हुआ कार्यक्रम के अतिम दिन जो प्रतिभागी फाइनल में पहुचे और उच्च तीन जगह पर आये उनको कालेज मैनेजमेंट ने सम्मानित किया और ढेर सारी बधाईया दी और जीवन में इसी तरह आगे बढते रहने की शुभकामना दी।जिन छात्राओं ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ंतीन स्िान पर रहे है उनमें से बिजनेस प्लान में पहले स्िान पर युनाईटेड कालेज के परमवीर रहे, काडिंग में जी0एल0बजाज के चिराग बत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, क्वीज में प्रथम स्िान जी0एल0 बजाज का रहा, संगीत और नृत्यकला प्रतियोगिता में युनाईटेड कालेज के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी
कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया।