ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत 49 कर्मचारी हुए बर्खास्त, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/01/2023): लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी में फर्जीवाड़े की बात कही जा रही थी और इस बाबत जांच की मांग की जा रही थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी में फर्जीवाड़े के मामले की जांच की जा रही है।

आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने नौकरी में फर्जीवाड़ा कर अपने रिश्तेदारों को संबंधियों को नौकरी दिलवाई है।

अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सोमवार, 30 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत 49 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा इस मामले में उठाए गए सख्त कदम के बाद क्षेत्र में लोग रितु माहेश्वरी के ईमानदारी की खूब सराहना कर रहे हैं।।

Share