टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/01/2023): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट्स को लेकर आज लखनऊ में सरकार की बैठक होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में डीपीआर पर अंतिम सहमति बन सकती है। सरकार के कुछ उच्च-स्तरीय अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे, साथ ही यमुना विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि भी होंगे, यमुना विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो चुके हैं। सरकार द्वारा अंतिम समझौते को मंजूरी देने के बाद, परियोजना का निर्माण करने वाले डेवलपर के लिए प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया जाएगा।
पॉड टैक्सी फिल्म सिटी और जेवर इंटरनेशनल के बीच चलेगी। इस पॉड टैक्सी को लेकर आज लखनऊ में बड़ी बैठक का आयोजन होना है। इस पॉड टैक्सी रूट में कुल 12 स्टेशन होंगे। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट पर 641.53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किमी है।
पॉड टैक्सी के रूट में आने वाले मुख्य स्टेशनों के नाम
सेक्टर-29
हैंडीक्राफ्ट पार्क
एमएसएमई पार्क
अपैरल पार्क
सेक्टर 32
सेक्टर 33
ट्वाय पार्क
सेक्टर-21