यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का 16 दिसंबर को ड्रॉ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/12/2022): यमुना प्राधिकरण द्वारा 477 प्लांटों की एक आवासीय योजना निकाली गई है। इस योजना का ड्रॉ 16 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-P3 वाले कम्युनिटी सेंटर में सुबह 10 बजे होगा। इस ड्रॉ का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा और साथ ही ड्रॉ की फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी भी की जाएगी। ड्रॉ की प्रक्रिया दो रिटायर्ड आईएएस और एक रिटायर्ड जज की उपस्थिति में होगी।

यमुना प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा 16 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 के कम्युनिटी सेंटर में होगा। योजना के तहत 477 प्लांट के लिए 64,255 आवेदन इस ड्रा में शामिल होंगे ।‌ जिसमें विकलांग कैटेगिरी में 821 फार्म आए हैं और वहीं किसान कोटे में 84 प्लांटों के लिए 500 आवेदन आए हैं।

बता दें इस आवासीय योजना में,

60 वर्गमीटर के 16 प्लॉटों के लिए 20,719 फ़ार्म जमा हुए हैं।
90 वर्गमीटर के 19 प्लॉटों के लिए 20,450 फ़ार्म जमा हुए हैं।
120 वर्गमीटर के 262 प्लांटों के लिए 34,105 फार्म आए हैं।
162 वर्गमीटर के 40 प्लांटों के लिए 3,497 फार्म आए हैं।
200 वर्गमीटर के 67 प्लांटों के लिए 9,441 फार्म आए हैं।
300 वर्गमीटर के 56 प्लांटों के लिए 1,046 फार्म आए हैं।
500 वर्गमीटर के 5 प्लांटों के लिए 649 फार्म आए हैं।
1,000 वर्गमीटर के 8 प्लांटों के लिए 782 फार्म आए हैं।
2,000 वर्गमीटर के 4 प्लांटों के लिए 152 फार्म आए हैं।

Share