ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर सेमिनार का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/12/2022): आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नॉएडा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सभागार में किया गया |

इस अवसर पर प्रो. डॉ संघमित्रा दास, फाउंडर & चेयरपर्सन – Ayursure Ayurveda Academy, नई दिल्ली , डॉ. देबाशीष पांडा, सी ऍम ओ – सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (WC) आयुर्वेद, जनकपुरी , दिल्ली और डॉ. भरत कृष्ण खूंटिआ – वैज्ञानिक – सेंटर फॉर इंटेग्रटीवे मेडिसिन & रिसर्च, AIIMS, नई दिल्ली ने प्रमुख्य रूप से छात्र – छात्राओं और ईशान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्बोधित किया|
सेमिनार का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन डॉ. डी के गर्ग जी, प्रो. डॉ संघमित्रा दास, डॉ. देबाशीष पांडा, डॉ. भरत कृष्ण खूंटिआ, प्रो. डॉ. राजेंद्र खेडेकर, प्रो. अवध अंकुश , प्रो. डॉ. जसविंदर कौर, प्रो. डॉ संतोष भोर , प्रो. डॉ राम चंद्र ठावले आदि ने भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्जवलित कर किया और वेद मंत्रो के साथ आयुर्वेद प्रार्थना किये |

सभी स्पीकर्स ने एड्स के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि HIV एक ऐसा बीमारी है कि किसी के साथ भेद- भाव नहीं करता , अगर आप सतर्कता नहीं बरतेंगे तो आपको यह डिजीज होने की सम्भावना रहती है| प्रायः संक्रमित नीडल-सुई, इंस्ट्रूमेंट्स, और एड्स के रोगियों के संपर्क में आने से भी इस रोग के होने की संभावना रहती है | वक्ताओं ने छात्रों को एड्स के आयुर्वेदा से सबंधित रोल के बारे में बताया | लोगों में बहुत ही भ्रांतियां हैं कि एड्स रोगी के केवल टच करने से ही एड्स हो जाता है, केवल लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं | आयुर्वेदा में प्राचीन काल से ही एड्स सबंधित रोग की दवा सस्ती और सुलभ रूप से उपलब्ध है, इस एड्स रोग पर शोध जारी है |

इस अवसर पर मेडिकल क्विज का आयोजन किया गया | छात्रों ने भी अपने विचार रखे | विजयी छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया |

Share