स्मार्ट विलेज के लिए पंद्रह गांवों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 दिसंबर 2022): यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित गांव में ग्रामीणों को डिस्पेंसरी, जेनेरिक दवाई से लेकर युवाओं को अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषाओं में पारंगत किया जाएगा।

आपको बता दें कि यह कार्य यमुना प्राधिकरण द्वारा निजी संस्था के सहयोग से किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही संस्था से अनुबंध होगा, संस्था द्वारा गांव का सर्वे कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि यमुना प्राधिकरण में छः जिले गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा व मथुरा के 1187 गांव को इस परियोजना में शामिल किया गया है।

प्राधिकरण द्वारा जिन गांवों की जमीन औद्योगिक विकास के लिए क्रय कर चुका है, उनको स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने पर काम चल रहा है। प्राधिकरण ने व्हील ग्लोबल फाउंडेशन के साथ मिलकर गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में बनाने का फैसला किया है।

बृहस्पतिवार की बैठक में परियोजना की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इसके तहत 15 गांवों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा।।

Share