ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु गेस्ट लेक्चर आयोजित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14/11/2022): आज दिनांक 14 नवंबर, 2022 को ईशान इंस्टिटयूट ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा द्वारा न्यायिक सेवा में परीक्षा की तैयारी हेतु गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता मिस ऊंचा भारद्वाज- जुडिशल मैजिस्ट्रेट ने लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया।

उन्होंने स्टूडेंस्ट परीक्षा की तीनों चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं मौखिक परीक्षा के तैयारी की रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान आदि राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा के विषयों एवं पैटर्न की जानकारी स्टूडेंट्स को दी। उन्होंने करियर के उत्थान एवं जीवन में सफलता हेतु कड़ी मेहनत, रेगुलर पढ़ाई के लिए सलाह दी और आस पास घटित ज्यायिक घटनाओं, प्रसिद्ध न्यायिक कस के बारे में डिटेल से जानकारी रखने की सलाह दी जिससे कि मौखिक इंटरव्यू में सहायता मिल सके।

संस्थान के सीईओ श्री तुषार आर्य ने मुख्य अतिथि सुश्री कंवा भारद्वाज (जुडिशल मजिस्ट्रेट) को स्मृतिचिन्ह एवं प्लॉट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक श्री शादाब राणा, श्री पारस यादव, श्री निशांत रावत, सुश्री स्मृति श्रीमती अनु सुश्री गरिमा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share