गैंग बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 05 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/11/2022): मंगलवार, 8 नवंबर को साइबर सेल ग्रेटर नोएडा व थाना दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लेप्स हुई इंश्योरेंस पालिसी का सैटलमैंट कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया। जिसके बाद आरोपी महिला प्रियंका, दीपक, जितेंद्र उर्फ जीतू , विशाल त्यागी, हरेन्द्र को बीलकट दादरी से गिरफ्तार किया गया है।

कब्जे से 08 मोबाइल, 06 सिमकार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 05 डायरी, 04 डाटाशीट, 02 मोहर (01 मोहर जीबीआइसी, दूसरी मोहर मिनिस्ट्री फाइनेंस), 02 आधार कार्ड बरामद, जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0स0-396/22 धारा 420,467,471,120 बी,34 भादवि,66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस आरोपियों के अपराध करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा लेप्स इंश्योरेंस पॉलिसी धारको को बीमा लोकपाल बनकर कॉल की जाती थी, तथा पॉलिसी के लेप्स हुए पैसे को कई गुणा बढाकर पैसा रिकवर कराने के नाम पर पिछले 02 वर्षो से पीड़ित अशोक शर्मा से अब तक अस्सी लाख रूपये की ठगी कर ली गई है।

आरोपियों द्वारा संगठित रूप से एक होकर लेप्स बीमा पॉलिसी धारको को कॉल करके पैसा रिकवर करने का प्रलोभन देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज व अन्य चार्ज के नाम पर ठगी कर पैसा लिया जाता था जिसे ये लोग पीड़ित को बाद में पूरा रिफंड करने के नाम पर ठग लेते थे।।

Share