IIMT कॉलेज में लगाया गया रक्तदान शिविर, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया रक्तदान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/11/2022): मंगलवार को रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा IIMT कॉलेज में लगाये गये रक्तदान शिविर में छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 238 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण रक्त की कमी चल रही थी। जिसे दूर करने के लिये IIMT कॉलेज के एमडी मयंक अग्रवाल से अनुरोध करने पर उन्होंने कॉलेज कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 314 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 76 बच्चे कम हीमोग्लोबिन व 18 से कम उम्र के होने के कारण रक्तदान नहीं कर सके। कुल 238 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

 

क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

कैम्प का शुभारंभ डायरेक्टर अभिन्न बख्शी भटनागर ने किया तथा प्रिन्सिपल डाॅ0 गोविंद गुप्ता, कैम्प कॉर्डिनेटर पुरुषोत्तम त्रिपाठी व पारुल गर्ग ने छात्र,छात्राओं को रक्तदान करने के लिए जागरुक किया व व्यवस्था में सहयोग किया। कैम्प आयोजित कराने में डायरेक्टर उमेश कुमार जी का विशेष योगदान रहा।

कैम्प में विजय शर्मा, विनोद कसाना, अतुल जैन, एम पी सिंह, अनिल गुप्ता, अमित राठी, सरदार रंजीत सिंह (मणि) व अन्य लोग मौजूद रहे।

Share