बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सड़कों पर जल का छिड़काव

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2022): नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। इस बाबत बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए प्राधिकरण एवं प्रशासन अलर्ट मोड में है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बढ़ते प्रदूषण से काबू पाने के लिए परिचौक एवं आसपास के इलाकों में नियमित रूप से सड़कों पर जल का छिड़काव किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक

“बढ़ते वायु प्रदूषण से राहत प्रदान करने के लिए @OfficialGNIDA द्वारा परिक्षेत्र के परीचौक, सेक्टर ओमेगा-2, ग्राम रोजायाकूबपुर, लडपुरा आदि स्थानों की सड़कों पर नियमित रूप से जल छिड़काव किया जा रहा है।”

Share