टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (03/11/2022): गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। कई लोगों की हालात इतनी गंभीर है कि उनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ रहा है। वहीं जिले में डेंगू से पीड़ित रोगी का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने वाला है।
जिला का स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर होकर आराम फरमा रहा है। अगर जल्दी ही जिला स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण द्वारा डेंगू की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो डेंगू जल्दी ही जिले के लोग को अपनी चपेट में ले लेगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 ब्लाक में लगभग 75 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। सभी को इलाज के लिए दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
वहीं बता दें कि डेंगू से पीड़ित 75 लोगों के परिवारों के लोग जैसे माता-पिता के डेंगू की चपेट में आने से उनके बच्चों के लिए भोजन का संकट बना हुआ है।।