बारात घर का निरीक्षण करने पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई आला अधिकारी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03/11/2022): शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों के द्वारा सेक्टर में निवासियों के सुलभ व सस्ता बारात उपलब्ध कराया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग सभी सेक्टर में निवासियों के लिए बारात घर बनाए गए हैं।

जहां पर कम खर्च में निवासी शादी या अन्य कोई भी कार्यक्रम कर सकते हैं। बारात घर निवासियों को उपलब्ध करने के साथ साथ बारात घरों की व्यवस्था का भी जिम्मा प्राधिकरण के कंधों पर है।

आज गुरूवार, 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 5 के मैनेजर विजय कुमार बाजपेई, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल जी ने सेक्टर बीटा 1 के बरात घर का निरीक्षण किया पहुंचे।

मौके पर हरेंद्र भाटी ने बताया कि बरात घर में बहुत सी कमियां है, समरसेबल खराब है दीवारों पर सीलन आई हुई है जगह-जगह टाईल उखड़ी पड़ी है बाथरूम की कंडीशन अत्यधिक खराब है टोटी एवं सिस्टन टूटे पड़े हैं कुछ बिजली के बॉक्स भी टूटे हुए हैं।

वहीं निरीक्षण के दौरान बारात घर की समस्यायों को दूर करने के लिए अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को जल्द से जल्द बारात घर का कार्य करने की चेतावनी दी।

Share