मासूमों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही ईएमसीटी संस्था, कमजोर बच्चों के बीच बांट रही खुशियां

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/10/2022): पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नयी सोच के साथ ईएमसीटी की टीम द्वारा इस दिवाली भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो में ख़ुशिया बाटने का काम करेगी।

“हौसले बुलंद कर रास्ते पर चल दे, तुझे तेरा मकाम मिल जाएगा, अकेला तू पहल कर काफिला खुद बन जाएगा।”

ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी ‘खुशियों का दीया’ की तर्ज़ पर काम करती है। हर बार की तरह हम सब बच्चो के साथ मिलकर सजावट और दिवाली का समान ख़ुद बनाते है जो मासूम चेहरे पर मुस्कान लाते है।

आगे उन्होंने बताया कि हर दिवाली पर हम सभी अपने घरो को रोशनी से भर देते हैं, नए कपडे ख़रीदते है , मिठाई बांटते हैं और आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के लिए बहुत कम लोग सोचते है। इसलिए इस बार हम मिलकर इन परिवारों के लिए दिवाली अलग अंदाज में मनायेंगे और इनकी ज़रूरतो का समान ख़रीदेंगे।

इस दिवाली हमारी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन, मिठाई, दीया इत्यादि समान वितरित करेगी, हम ज्ञानशाला मज़दूर वर्ग के द्वारा, ज्ञान शाला में बच्चो द्वारा तथा अन्य स्कूल एक बच्चो के द्वारा बनाए गए सजावट के सामान का एक्ज़ीबिशन भी लगाएँगे।

ईएमसीटी की टीम ने बच्चो को दिये में रंग भरना सिखाया।टीम में सरिता सिंह , प्रियंका सिंह और रश्मि पांडेय उपस्थित रहे।

Share