आवासीय भूखंड योजना की आवेदन की तिथि समाप्त, जानिए कब होगा ड्रा

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/10/2022): यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट ), मेडिकल डिवाइस पार्क, टाॅय पार्क जैसी अनेकों परियोजना विकसित होने जा रही है। तब यमुना क्षेत्र की मांग गौतम बुद्धनगर व उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में बढ़ गई है।

अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र पूर्णतः औद्योगिक विकास के रूप में विकसित चुका है‌ और इसलिए अब सभी लोगों का यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र आकर रहने और व्यापार करने के लिए पहली पसंद बन चुका है। क्षेत्र की मांग बढ़ने से क्षेत्र की आबादी बढ़ना भी स्वाभाविक है जिसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में आवासीय भूखंड योजना भी निकाली गई है।

यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना 7 सितंबर 2022 को निकाली थी जिसमें आवदेन करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 तक थी। जो अब समाप्त हो चुकी है। वहीं बता दें कि इस 477 आवासीय भूखंड योजना में 1 लाख 18 हजार 658 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है और 97,150 लोगों ने आवेदन पत्र लिया है जबकि 86,022 लोग आवेदन जमा कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक यमुना प्राधिकरण को आवासीय भूखंड योजना में आवेदन पत्रों की बिक्री से लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है।

यमुना प्राधिकरण सीईओ अरुण वीर सिंह ने शुक्रवार, 14 अक्टूबर आवासीय भूखंड योजना की आवेदन तिथि समाप्त हो चुकी है और यह योजना सफल रही है। इस योजना का 16 दिसंबर ड्रा मेनुअल होगा। आवासीय भूखंड योजना में भूखंडों का आवंटन सेक्टर 16, 17, 18 और 20 में होगा।

Share