आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर अधिकारियों और बीच हुई बैठक, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/10/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में शुक्रवार, 14 अक्टूबर को जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार, एनपीसीएल व वी0एस0एन0एल विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित नायब तहसीलदार, जेवर, एन0पी0सी0एल0 व बी0एस0एन0एल0 विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा नोटिस आदि भिजवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा जिला सूचना अधिकारी एवं मीडिया बन्धुओं को राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी, ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार जेवर, सोनल कुशवाहा बी0एस0एन0एल0, प्रियंका यादव कनिष्ठ लेखाधिकारी, बी0एस0एन0एल0 कपिल शर्मा, लीगल हेड एनपीसीलएल व मनोज यादव पंजाव केसरी, नरेन्द यादव पंजाव केसरी, देवेन्द्र बैसोया व अन्य उपस्थित रहे।

Share