हम सभी को जीवन में राम का चरित्र अपनाना चाहिए, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29/09/2022): श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव 2022 के अवसर पर 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन साईट-4, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। श्री रामलीला कमेटी साइट-4 ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन बुधवार, 28 सितंबर‌ को रामलीला मंचन रावण वेदमती संवाद से प्रारंभ हुआ।

श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के रामलीला के दूसरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया OSD यमुना प्राधिकरण ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए, दीप प्रज्जलित में भाजपा नेता विजेन्द्र भाटी जी कोंग्रेस नेता अजय चौधरी भी सम्मलित रहे ।

महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया अयोध्या में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जन्म से चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है। नगरवासी उत्सव मनाते है उधर सीता जी का जन्म भी होता है अयोध्या में वशिष्ठ जी द्वारा चारो पुत्रो का नामकरण संस्कार होता है l राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जैसे- जैसे चारो राजकुमार बड़े होते है l दशरथ जी चारो राजकुमारों को वशिष्ठ जी के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज देते है उधर विश्वामित्र सुबाहु मारीच के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के पास जाते है और राम लक्ष्मण को माँग कर लाते हैं
विश्वामित्र जी के आशीर्वाद से भगवान श्री राम जी के द्वारा ताडका – सुबाहु – मारीच का वध कर दिया जाता है।

उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी ने बताया कल की लीला में अहिल्या उद्धार, जनकपुरी भ्रमण, गौरी पूजन लीलाओ का मंचन होगा

इस अवसर पर मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा, जी पी गोस्वामी, मुकेश शर्मा, हरेन्द्र भाटी, के के शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, अतुल जिन्दल, विकास जतन भाटी, मनोज यादव, सुभाष चन्देल, अनिल कसाना, अरुण गुप्ता, विशाल जैन, विकास गर्ग, सुरेंद्र तायल, विकास आर्य, रिंकू आर्य, राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share