रामजन्म का मंचन देख प्रफुल्लित हुए दर्शक | श्री धार्मिक रामलीला कमेटी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29/09/2022): श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का आयोजन 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किया जा रहा है। रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।

वहीं रामलीला के दूसरे दिन बुधवार, 28 सितंबर को मंचन में मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री नवाब सिंह नागर एवं ठाकुर हरीश सिंह रहे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मगुरु जागरण के प्रमुख ईश्वर दयाल जी उपस्थित रहे।

रामलीला के दूसरे दिन के मंचन की शुरूआत रावण दरबार से हुई। इसके उपरांत देवासुर संग्राम का मंचन किया गया। जिसे देख दर्शक रोमांचित हो गए। इसके पश्चात राम जन्म का सुन्दर मंचन किया गया। राम जन्म से अयोध्या में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। सीता जन्म और बाल लीला ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला का मंचन देखने दर्शकों भीड़ उमड़ी। रावण और बाली का बहुत भयंकर युद्ध हुआ जिसके पश्चात रावण और बाली के बीच मित्रता हुई, इसका पूरा प्रसंग का शानदार मंचन किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक सिंह हरवीर मावी, सुशील नागर ,बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, ममता तिवारी, महासचिव अजय नगर, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भाटी, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा, बडोली जितेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, योगेंद्र भाटी, जितेंद्र भाट, उमेश गौतम, नरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, रोशनी सिंह, फिरे प्रधान, सतवीर मुखिया, प्रधान सुनील खारी, गजेंद्र शर्मा, वीरपाल मावी, अरुणा शर्मा, अतुल, आनंद सिंह, ज्योति सिंह आदि समस्त संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Share