आज गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटैक्निक विभाग के नये-सत्र २०२२- २३ की शुरुआत विद्यार्थियों के योगा सैशन से की गयी। पॉलिटैक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने कहा कि निरोगी और स्वस्थ जीवन जीने के लिये योग एक महाविद्या है। देश की युवा पीढ़ी को विशेष रूप से विद्यार्थियों को अपने जीवन में योगा को अवश्य अपनाना चाहिए। ग्रेटर नौएडा की प्रसिद्ध संस्थान के योग गुरू प्रवीन गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को योग की महान विधाओं के बारे में बारीकी से बताया और योग आसनों को विद्यार्थियों से करवाया।
कार्यक्रम के संयोजक भगवत प्रशाद शर्मा ने कहा कि आज की भगा दौड और तनाव भरी ज़िंदगी में योगा एक महाऔषिधि है। इसलिए ही आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है। योग गुरू प्रवीन गुप्ता जी को सभी फ़ैकल्टी मैम्बर और विद्यार्थियों ने गुलदस्ता देकर और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा० मीनाक्षी मैम, देवेश शर्मा, राजीव शर्मा, रासशिद खान, सिद्धार्थ सर, राजबाला मैम, सौनम मैम, नूतन गुसाँई, प्रीति सिंह सुशील कुमार नासिर इकबाल पंकज श्रीवास्तव, गौत्तम सर, बी० एम० सर, रामलखन सर, अमित महाजन, नरेश सर, सुरेंद्र सर, अनुज सर विशेष रूप से मौजूद रहे।