राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए मोबाइल बैन द्वारा किया जाएगा प्रचार प्रसार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/09/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार करने हेतु प्रचार वाहन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया।

आज दिनांक 19.09.2022 को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जयहिंद कुमार सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीतिका महाजन, पीठासीन अधिकारी, वर्चुअल कोर्ट, अल्ला रक्खे खांन, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत द्वारा रवाना किया गया।

उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहन जनपद गौतमबुद्वनगर के तीनो तहसील क्षेत्रों दादरी, सदर व जेवर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उक्त अवसर पर जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, नीतिका महाजन, पीठासीन अधिकारी, वर्चुअल कोर्ट, अल्ला रक्खे खांन, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत के साथ पी0एल0वी0गण श्री राजवीर अकेला, विशाल तेवितया, साकिर खांन, सुशील कुमार व अन्य उपस्थित रहेे।

Share