सार्वजनिक जगहों की सफाई के लिए बनेगी पॉलिसी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सभी बरातघरों/ सामुदायिक केन्द्रों, पंचायत घर, स्कूल, साप्ताहिक बाजार समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण जल्द ही पॉलिसी बनाएगा। मंगलवार को जन विश्वास दिवस में प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने यह निर्देश दिए। उन्होंने जिन पार्कों में लाइट नहीं है उनमें शीघ्र ही लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस का आयोजन होता है। इसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद होते हैं और जन शिकायतों का निस्तारण करते हैं। मंगलवार को ऐच्छर गांव के बरातघर की साफ-सफाई न होने की शिकायत सामने आई, जिस पर एसीईओ दीप चंद्र ने जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा व जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव को सभी बरातघरों/सामुदायिक केंद्रों, पंचायत घरों, सरकारी स्कूल, साप्ताहिक बाजार आदि की साफ-सफाई की अलग से पॉलिसी तय करने के निर्देश दिए। पॉलिसी के हिसाब से कॉन्ट्रैक्टर का चयन कर इन जगहों की सफाई-व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो इन जगहों से जुड़े लोगों से कुछ शुल्क भी लिया जा सकता है। उन्होंने इस पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली और ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित जन विश्वास दिवस में ओमीक्रॉन सेक्टर के पार्कों में लाइट न लगी होने की शिकायत मिली, जिस पर एसीईओ ने ऐसे सभी पार्कों को चिंहित करने को कहा है, जहां पर लाइटें नहीं लगीं हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए। जमीन अतिक्रमण की शिकायत पर एसीईओ दीप चंद्र ने महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन विश्वासव दिवस में छह फीसदी प्लॉट को विकसित करने, सेक्टर दो -तीन के निवासियों का निर्माण पर विलंब शुल्क की माफी आदि से जुड़ी शिकायतें भी आईं, जिस पर शीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। जन विश्वास दिवस के दौरान ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना व वर्क सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम आदि मौजूद रहे।

Share