स्वतंत्रता दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों की 04 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/08/2022): महिला आरक्षी निशा को प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा अन्य 04 महिला आरक्षियों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर अपर पुलिस उपायुक्त, महिला एवं बाल सुरक्षा अंकिता शर्मा द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत-महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 से महिला पुलिसकर्मियों की 04 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस उपायुक्त, महिला एवं बाल सुरक्षा अंकिता शर्मा द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न थाना, महिला सुरक्षा इकाई व कार्यालयों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 से प्रारम्भ होकर 04 किलोमीटर पूर्ण होने पर सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महिला आरक्षी निशा, थाना- फेस-3, द्वितीय स्थान पर महिला आरक्षी कंचन, थाना सै0-39, तृतीय स्थान पर महिला आरक्षी सुदेश, थाना सै0-20, चतुर्थ स्थान पर महिला आरक्षी साधना, रिजर्व पुलिस लाईन एवं पंचम स्थान पर महिला आरक्षी अक्षिता, यातायात रही जिनको अपर पुलिस उपायुक्त, महिला एवं बाल सुरक्षा सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित किया गया। मैराथन दौड के उपरान्त सूक्ष्म जलपान कराने के पश्चात महिला पुलिसकर्मियों की 04 किमी हाफ मैराथन दौड़ का समापन किया गया।

उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाया गया एवं उनको भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

Share