ग्रेटर नोएडा : सखी मिलन समारोह में हुआ वर्चुअल डांस काँपटिशन

ग्रेटर नोएडा : सखी मिलन समारोह में हुआ वर्चुअल डांस काँपटिशन

ग्रेटर नोएडा :– नई चुनौतियों का न्यू नार्मल ,सब कुछ  ऑनलाइन । तो सखी मिलन की संयोजिकाओं ने सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखते हुय,ई डांस काँपटिशन की पहल की। डांस मस्ताने , जिसने सभी प्रतियोगियों को 2 मिनट का घर से ही वीडियो बनाकर भेजने को कहा। 10 वर्ष से नीचे, फिर 11से 25 तक की आयु के छात्र एवम छात्रा,फिर 25 और इससे अधिक आयु की महिलायें, फिर माँ संग बेटी या बेटे के 4 कैटेगोरिज़ बनाए जिससे वह अपने हुनर और कला का प्रदर्शन कर सकें। काँपटिशन में बढ़ चढ़ कर उभरते कलाकारों ने आल इंडिया एवं कनाड़ा और USA  से भी हिस्सा लिया।निर्णायक दल सुश्री सुखमनी लाम्बा बॉलीवुड सेलिब्रिटी डॉ कविता सक्सेना कथक नृत्यांगना जयपुर, मून मून सिंह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की शिक्षिका दिल्ली ,ने कड़ी और पेचीदा नज़रों से निर्णय लिया ।

परिणाम

ग्रुप1  कैटेगरी
प्रथम  सान्वी दीक्षित
द्वितिय इशनिका सैनी
तृतीय कनव बंसल और  शिविन शर्मा
चतुर्थ मायरा मेहरा
पंचम अविष्का शुक्ला
ग्रुप 2 कैटेगरी
प्रथम अंशिका चौहान
द्वितिय मीनल अभ्यंकर और युविका कंधारी
तृतीय कृति आहूजा और
सान्या अरोडा
ग्रुप 3  कैटेगिरी
प्रथम  ईश्वरी गोपा कुमार
द्वितिय  मधु द्विवेदी और मोनिका मल्होत्रा
तृतीय प्रगति थपलियाल
चतुर्थ नमिता सक्सेना

ग्रुप 4    माँ बेटी टीम
प्रथम रुचिका जैन  और तन्वी जैन
द्वितीय सविता सक्सेना और शिवांगी सक्सेना
तृतीय गीता बेदी और सोनल बेदी

Share