गौतमबुद्ध नगर में टूटे मतदान के सारे रिकॉर्ड, जेवर रहा अव्वल

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (11/02/2022) : गौतमबुद्ध नगर विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग कल शाम 6 बजे पूरी हो गई। इस बार विधानसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर में तीनों विधानसभा सीटों पर कोरोना के बाद सबसे ज्यादा मतदान हुआ और
वोटिंग के पिछे सारे रिकॉर्ड टूट गए। इसके साथ ही मतदाताओं में भी मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया।

पूरे गौतम बुद्ध नगर में फाइनल वोटिंग पर्सेंटेज 56.73% रहा। और कितने वोट पड़े जाने के लिए पढ़ें।

समय मतदान केंद्र का प्रतिशत
सुबह 9 बजे 8.33%
सुबह 11 बजे 19.23%
दोपहर 1 बजे 30.53%
दोपहर 3 बजे 48.29%
शाम 5 बजे 54.77%
शाम 6 बजे 56.73%

गौतमबुद्ध नगर में तीनों विधानसभा सीटों पर 58.82% हुआ। शाहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम मतदान हुआ।

जहां जेवर में आज तक का सबसे ऐतिहासिक और सबसे ज्यादा मतदान हुआ , दूसरे नम्बर पर दादरी और नोएडा में सबसे कम मतदान हुआ।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र से 50.1% , दादरी विधानसभा क्षेत्र से 59.78% और जेवर विधानसभा क्षेत्र से 66.6%
प्रतिशत मतदान हुआ।

Share