हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09/08/2022): अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में समस्त विभाग के अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के कार्यक्रम की कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन एवं एलपीजी वितरकों तथा आपूर्ति विभाग के द्वारा जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को राष्ट्रध्वज भेंट करते हुए 10000 राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराएं। साथ ही आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को भी राष्ट्रध्वज भेंट किया गया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने सभी अधीनस्थों एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों व एलपीजी वितरकों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर निर्धारित तिथि को झंडा फहराकर उसकी सेल्फी ग्रुप में शेयर करें और हर घर तिरंगा कार्यक्रम में आम जनमानस को सम्मिलित करते हुए राष्ट्रीय गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम व्यापक स्तर पर मनाया जाए।

Share