गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 अक्टूबर 2024): गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उसके छात्रों इशिका गुप्ता (MBA), शुभम अग्रवाल, और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की संकाय सदस्य रागिनी जादोन ने यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा में प्रबंधन विषय में सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा ने कहा, “हम यूजीसी-नेट 2024 में अपने छात्रों, शोध छात्र और संकाय सदस्य की सफलता का जश्न मनाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण हमारे संस्थान के उच्च शैक्षणिक मानकों को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता केवल छात्रों के लिए नहीं, बल्कि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के संकाय और उनके समर्पित मार्गदर्शन का भी परिणाम है। इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, विशेष रूप से HoD डॉ. सुभोजीत बनर्जी और डीन डॉ. इंदु उप्रेती, ने भी छात्रों को बधाई दी।

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम को दर्शाती है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share