100 किमी से अधिक रफ्तार से दौड़ी रेल कार, फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ सफल ट्रायल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/06/2022): गौतमबुद्ध बुध नगर में पहली बार वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर मंगलवार को रेल कार दौड़ने का सफल ट्रायल हुआ।

इस दौरान रेल कार 100 किलोमीटर से अधिक रफ्तार में दौड़ी। न्यू पृथला से नोएडा के सेक्टर 148 तक का सफर करीब 40 मिनट में पूरा हुआ।

इसके बाद रेल कार से इंजन अलग कर दादरी तक 11 किलोमीटर तक का सफर 11-12 किमी की रफ्तार से की गई।

पलवल के न्यू पृथला स्टेशन से शाम 4:00 बजे पूजा अर्चना के बाद रवाना हुआ। जोकि इंजन पाली गांव में 6:00 बजे तक पहुंचा।

बता दें कि 53 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 30 जून तक माल गाड़ियों का संचालन शुरू होने का लक्षण है।

देश में माल ढुलाई में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित योजना ईस्टर्न व वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू पृथला से न्यू दादरी के 53 किलोमीटर ट्रैक पर मंगलवार को ट्रायल पूरा हुआ।

Share